फेमस कॉमेडी शो FIR की एक्ट्रेस कविता कौशिक यौन शोषण का शिकार हो चुकी हैं 11 साल की उम्र में एक्ट्रेस को मैथ टीचर ने मॉलेस्ट किया था तारक मेहता की बबीता जी यानि मुनमुन दत्ता ने भी ये दर्द झेला एक्ट्रेस के कई रिश्तेदारों ने उन्हें गतल तरीके से छूने की कोशिश की थी बिग बॉस फेम एक्टर एजाज खान के साथ भी यौन उत्पीड़न हो चुका है उन्हें बचपन में एक शख्स ने गलत तरीके से छुआ था एक्ट्रेस आरती सिंह के साथ बचपन में एक नौकर ने रेप करने की कोशिश की थी सफर के दौरान टीवी एक्ट्रेस श्रेनु पारिख को एक शख्स ने गलत ढ़ंग से छुआ था एक्ट्रेस मधुरिमा तुली के साथ बचपन में ट्यूशन टीचर ने छेड़छाड़ की थी मधुरिमा इस घटना के बाद काफी डर गई थी