टीवी की ये एक्ट्रेसेस अब मां बन चुकी हैं ब्रेक के बाद ये वापिस काम पर आ रही हैं पर काम के वक्त अपने बच्चों को अकेला छोड़ने से इनको तकलीफ है जानें अपने बच्चो को अकेला छोड़ने पर क्या हुआ इनका हाल देबिना ने बताया कि बच्चों को अकेले छोड़ते ही उनको उनकी याद आने लगती हैं गौहर को कुछ घंटे भी जेहान को अकेले छोड़ने में दुख होता है श्वेता तिवारी को भी बेटी पलक को कम टाइम देने का गम है नकुल मेहता की पत्नी जानकी ने भी बेटे को अकेला छोड़ने पर दुख जताया है बीमार होने पर भी माही विज के लिए बेटी से दूर रहना काफी मुश्किल था कश्मीरा शाह से भी शूटिंग के दौरान बच्चों से दूर नहीं रहा जाता