टीवी पर दोबारा एंट्री लेने के लिए तैयार हैं ये स्टार्स सोनी के शो बरसातें से कमबैक कर रही हैं शिवांगी जोशी कुशाल टंडन भी बरसातें शो से कर रहे टीवी पर वापसी सीरियल में पत्रकार के रोल में दिखेंगी एक्ट्रेस गुम है किसी के प्यार से वापसी कर रही हैं भाविका शर्मा लीड रोल में दिखेगी एक्ट्रेस की दमदार एक्टिंग जी टीवी के सीरियल मैत्री में दिखेंगे विशाल कौटियान सोनी टीवी के शो से कमबैक करेंगी जेनिफर विंगेट गुम है किसी के प्यार में नजर आएंगे शक्ति अरोड़ा जी टीवी के पॉपुलर शो शिव शक्ति में दिखेंगे सुमियर पसरीचा