दुनिया में कई तरह के जानवर पाये जाते हैं

कुछ जानवर ऐसे भी है जो इंसानों की नकल करते हैं

सबसे प्रथम तोता अपनी बुद्धिमत्ता और इंसानों की नकल के लिए जाना जाता है

अपनी आवाज के लिए जाने जानी वाली बेलुगा व्हेल भी इंसानों की नकल करती है

कहा जाता है हाथी की ध्वनि इंसानी शब्दों से मिलती-जुलती हैं

कौवे को भी इंसानी भाषा समझने व जवाब देने के लिए प्रशिक्षित किया जा सकता है

ओर्का भी मानव भाषा की नकल करने की क्षमता रखते हैं

इंडियन हिल मैना स्पष्ट और मधुर भाषा की नकल के लिए फेमस है

लियर बर्ड्स आवाजों की नकल बखूबी तरीके से कर सकते हैं

कुछ आरंगुटान अपने देखभाल करने वालों की आवाज नकल कर सकते हैं.