चोर अगर कोई सामान चुराते हैं तो उसे बेहद कम ही वापस करते हैं



हम आपको ऐसी घटना बताने वाले हैं जिसमें चोर ने चुराया हुआ फोन व्यक्ति को खुद वापस किया



अमेरिका के वाशिंगटन डीसी में 2 चोरों ने एक व्यक्ति को लूट लिया. व्यक्ति से उसका सभी सामान छीन लिया गया जिसमें मोबाइल फोन भी था



लूटे सामान को ध्यान से देखने के बाद एक चोर वापस आया और उसने फोन व्यक्ति को लौटा दिया



फोन लौटाते हुए चोर ने एक मजेदार बात कही



चोर ने कहा कि मुझे लगा ये iPhone होगा लेकिन ये तो एंड्राइड है, ये मुझे नहीं चाहिए



इस बात को सुनकर व्यक्ति और उसकी पत्नी हैरान हो गई



iPhone चोरी की ये कोई पहली घटना नहीं है. इससे पहले अमेरिका में ही बच्चों के एक गिरोह ने शोरूम में घुसकर फिल्मी अंदाज में कई iPhone चुरा लिए थे



iPhone की पॉपुलैरिटी दुनियाभर में है और हर कोई इसे एकबार यूज करना चाहता है



फिलहाल कंपनी का लेटेस्ट मॉडल iPhone 15 है जो लगभग 80,000 रुपये का आता है