किन्नर अगर अपने मन से दुआ
देतें है तो वह शुभ माना जाता है. इन्हें दान करने से आपका मंगल भी होता है.


किन्नरों को कुछ विशेष वस्तुए
दान करनी चाहिए जो शुभ होती है.


किन्नर को किया गया दान अक्षय
पुन्य प्रदान करता है इनकी दुआएं विपत्तियों से बचा कर रखती हैं.


आइए जानतें हैं किन्नर को दान
करने के लिए पांच चीजें हैं जिन्हें आप विचार कर सकते हैं.


वस्त्र दान: किन्नर को वस्त्र देना
एक अच्छा दान हो सकता है.


शिक्षा संबंधित सहायता: आप
किन्नरों की शिक्षा को समर्थन देने के लिए सहायता दे सकते हैं.


धनराशि दान: आप आर्थिक रूप
से किन्नरों की सहायता करने के लिए धनराशि दे सकते हैं.


आहार दान: आप किन्नरों को
आहार का दान कर सकते हैं. आप उन्हें भोजन, फल, और खाद्य पदार्थ दे सकते हैं.


सामाजिक समरसता: आप
किन्नर समुदाय को सामाजिक समरसता और अवसर प्रदान कर सकते हैं.