ब्रोकली की खेती के लिए भूरी मिट्टी को सर्वश्रेष्ठ बताया जाता है

इसकी खेती के लिए सिंचाई की कम ही जरूरत पड़ती है

ज्यादा पानी देने से इसकी फसल में गलन की समस्या हो जाती है

ब्रोकली की खेती के लिये पॉलीहाउस या ग्रीनहाउस में इसकी नर्सरी तैयार करें

ध्यान रखें कि नर्सरी जमीन से 15 सेमी. ऊपर बनी होनी चाहिए

ब्रोकली की बुवाई के समय पौधे से पौधे की दूरी 40 सेमी. रखें

ऐसा करने से निराई-गुड़ाई और खरपतवार निकालने में आसानी रहती है

पौधों की रोपाई के बाद शाम के समय ही खेत में सिंचाई लगा देनी चाहिए

2 महीने तक ब्रोकली के खेत में खरपतवारों की निगरानी करते रहें

10-12 दिन के अंतराल पर हल्की सिंचाई भी लगा दें.