तिरंगे के बारे में ये बातें जरूर जानें

हम हर साल 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस मनाते हैं.

भारत के राष्ट्रीय ध्वज को संविधान सभा ने 22 जुलाई 1947 को चुना था.

इस ध्वज को डिजाइन करने वाले स्वतंत्रता सेनानी पिंगली वैंकैया थे.

राष्ट्रीय ध्वज को हम 'तिरंगा' नाम से भी सम्बोधित करते हैं.

केसरिया रंग साहस और बलिदान का प्रतीक है.

सफ़ेद रंग सच्चाई, शांति और पवित्रता का प्रतीक है.

हरा रंग सन्पन्नता का प्रतीक है.

अशोक चक्र हमेशा नीले रंग का होता है और इसमें 24 तिल्लियां होती हैं.

अशोक चक्र सम्राट अशोक के सिंह स्तम्भ से लिया गया है.