हमारे देश में बड़े पैमाने पर लोग सोना खरीदते हैं

इसे खरीदना शुभ माना जाता है

इसे खरीदते वक्त कुछ बातों का खास ध्यान रखना जरूरी होता है

क्योंकि यह हमारे संकट का साथी होता है

अगर मिलावट वाला सोना लेते हैं तो इसकी कीमत भी कम हो सकती है

हमेशा हॉलमार्क वाला सोना ही खरीदें

प्यूरिटी कोड, टेस्टिंग सेंटर मार्क, ज्वैलर मार्क और मार्किंग की तारीख का पता जरूर करे

खरीदते वक्त इसकी सही कीमत और सोर्स का पता जरूर करें

हमेशा सोने की ज्वैलरी भरोसेमंद ज्वेलर से ही खरीदें

इन से आप ठगी से बचे रहेंगे.