स्मार्टवॉच खरीदते वक्त अगर आप इन बातों का ध्यान रखते हैं तो फिर समझो आपने एक बढ़िया डिसीजन लिया है.



स्मार्टवॉच ऐसी लीजिए जो आपके डिवाइस के साथ आसानी से कनेक्ट हो जाए और बिना किसी परेशानी के काम करें. कई स्मार्टवॉच केवल चुनिंदा डिवाइसेस के साथ कनेक्ट होती हैं.



स्मार्टवॉच ऐसी लें जिसमें आपको ऐप सपोर्ट बढ़िया मिलता हो. अगर आप थर्ड पार्टी ऐप यूज करना चाहते हैं तो फिर उस हिसाब से स्मार्टवॉच खरीदें.



स्मार्टवॉच खरीदते वक्त उसमें फिटनेस से जुड़े सारे फीचर्स देख लें क्योकि घड़ी खरीदने का ये एक प्राइम रीजन अमूमन सभी लोगों का होता है.



ऐसी घड़ी अपने लिए चुने या लें जिसमें आपको स्ट्रैप बदलने की सुविधा मिलती हो.



स्मार्टवॉच की डिस्पले साइज का सही से चुनाव करें. छोटी डिस्प्ले आपको कई बार परेशानी दे सकती है.



स्मार्टवॉच लेते वक्त उसकी बैटरी लाइफ पर विशेष ध्यान दें. सस्ते के चक्कर में कुछ भी न खरीद लाएं.



स्मार्टवॉच खरीदने से पहले उस कंपनी का कस्टमर सपोर्ट सर्विस जरूर ध्यान में रखें. ऐसा न हो कि आपके एरिया या शहर में उस कंपनी का सर्विस सेंटर हो ही न.