आज कल तलाक लेकर अलग होना बहुत नॉर्मल हो गया है तलाक लेना और इसके प्रोसेस से गुजरना आसान नहीं है फैमिली वकील से कानूनी सलाह लें वह आपके अधिकारों जिम्मेदारियों को बताएंगे इससे आप तय कर सकते हैं कि आप तलाक लेना चाहते हैं कि नहीं अपनी फाइनेंसियल कंडीशन को समझना प्रॉपर्टी डिवीजन और एलुमनी या गुजारा भत्ता के बारे में जानकारी लें अपने बच्चों के अधिकारों के बारे में समझें आप किसी भी प्वाइंट पर इमोशनली कमजोर पड़ सकते हैं इस कठिन समय में अकेलेपन और एंग्जायटी से ना गुजरना पड़े