एक्ट्रेस रश्मि देसाई आज टीवी की फेमस फेस बन चुकी हैं उन्होंने शो उतरन और अधूरी कहानी हमारी में नेगेटिव रोल निभाया था टीवी शो ये हैं मोहब्बतें और नागिन में अनीता हस्सनंदानी ने काफी अट्रेक्टिव विलेन रोल निभाया अश्र्विनी कलकेसर ने शो जोधा अकबर में महामंगा के रूप में विलेन का रोल निभाया इस किरदार में दर्शकों ने एक्ट्रेस की काफी तारीफ की मदासला शर्मा टीवी शो अनुपमा में काव्या शाह का नेगेटिव रोल निभाकर काफी चर्चा में रहीं साल 2002 में आए शो कसौटी जिंदगी में एक्ट्रेस उर्वशी ढ़ोलकिया ने नेगेटिव रोल निभाया था आज भी लोग उन्हें कोमोलिका के नाम से जानते हैं एक्ट्रेस काम्या पंजाबी ने कई टीवी शोज में विलेन का किरदार निभाया है शक्ति,अस्तित्व और डोली जैसे शोज में अपने नेगेटिव रोल के लिए वह काफी फेमस हुईं