दुनिया के हर जीव के लिए पानी बहुत जरूरी होता है अगर कोई इंसान 1 हफ्ते तक पानी नहीं पीता, तो उसकी मौत भी हो सकती है पशु-पक्षियों को भी जिंदा रहने के लिए पानी चाहिए होता है मगर एक ऐसा पक्षी है जो साल में सिर्फ एक बार ही पानी पीता है इस पक्षी का नाम है जैकोबिन कोयल (Jacobin Cuckoo) इस पक्षी को चातक भी कहा जाता है यह सिर्फ बारिश का पानी पीता है भारतीय साहित्य के अनुसार, यह बारिश की पहली बूंद को पीता है वह किसी और जल स्त्रोत का पानी नहीं पीता इसे साफ पानी की झील में भी डाल दें, तो यह अपनी चोंच बंद कर लेगा