किसी भी देश का नागरिक अपनी सेना पर बेहद गर्व करता है

एक देश ऐसा है जहां का हर नागरिक सैनिक है

हम बात कर रहे हैं इजरायल की

इजरायल में पुरुषों और महिलाओं के लिए अनिवार्य सैन्य सेवा होती है

इजरायल दो महीनों से लगातार चर्चा में भी बना हुआ है

इजरायल और हमास के बीच अभी युद्धविराम लगा हुआ है

पुरुषों को ढाई साल सेना में रहना होता है

वहीं, महिलाओं को दो साल सेना में सेवा करना अनिवार्य होता है

सेना में सर्विस देने वाला यहूदी, ड्रुज़ या सर्कसियन होना अनिवार्य है

कुछ लोगों को अनिवार्य सैन्य सेवा से छूट दी गई है