गर्मी में ठंडक पाने के लिए बेस्ट है अजवाइन के पत्तों से बनी ड्रिंक

ये हाइड्रेट भी रखती है और डायजेशन के लिए भी अच्छी है

खास बात ये है कि चुटकियों में तैयार हो जाती है

कोल्ड ड्रिंक्स और सोडा पर भारी पडे़गा ये स्वाद

सबसे पहले आप अजवाइन के 4 से 5 पत्ते लें

इन्हें धोकर छोटे मिक्सी जार में डालें और साथ में एक नींबू निचोड़ लें

पीसने के बाद इसे जग में डालें और ऊपर से दो गिलास पानी

अब बूरा साथ में काला नमक और आइस क्यूब डालकर इंजॉय करें

अजवाइन का पौधा किसी भी गमले या गार्डन में उगाया जा सकता है

इसके पत्तों का सेवन पेट दर्द और पाचन से जुड़ी समस्याओं से बचाता है