पूरी दुनिया में आज और कल दिवाली का पर्व मनाया जाएगा जिसके लिए लोगों ने लगभग सारी तैयारियां भी कर ली है दिवाली की रात में चारों तरफ रोशनी और हर्षो-उल्लास का माहौल रहता है अक्सर जगहों पर नया साल जनवरी को मनाया जाता है भारत के इस राज्य में नया साल दिवाली के दूसरे दिन बनाया जाता है गुजरात राज्य में दिवाली के साथ ही नए साल का जश्न भी मनाते हैं यह इकलौता ऐसा राज्या जहां नया साल दिवाली के दूसरे दिन शुरू होता है गुजरात में दीप जलाने की शुरूआत वाघ बारस के दिन से ही हो जाती है इसके लिए लोग दिवाली के 15 दिन पहले से ही तैयारियां करने लगते हैं गुजरात में दिवाली का त्योहार दस दिन तक मनाया जाता है