अमेरिका के स्प्रूस क्रीक फ्लोरिडा में स्थित एक गांव है इस गांव को आवासीय एयरपार्क भी कहते हैं मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यहां करीब 5,000 लोग रहते हैं और 1,300 घर हैं इस गांव में करीब 700 घरों में हैंगर हैं प्लेन के खड़े होने की जगह को हैंगर कहते हैं यहां लोग अपने घरों में कार के लिए गैराज बनाने की बजाय हैंगर बनवाते हैं वहां उनके प्लेन खड़े होते हैं प्लेन के उड़ान भरने के लिए गांव से कुछ ही दूरी पर रनवे बना हुआ है गांव में रहवे वाले ज्यादातर लोग प्रोफेशनल पायलट हैं ब्रेकफास्ट करने भी प्लेन से जाते हैं लोग