अबू धाबी में बीएपीएस नाम का हिंदू मंदिर बन रहा है

इसे बीएपीएस स्वामीनारायण संस्था द्वारा बनाया जा रहा है

इसकी ऊंचाई 108 फीट, लंबाई 262 और चौड़ाई 180 फुट है

यह मंदिर मध्य पूर्व में पहला पारंपरिक हिंदू पत्थर का मंदिर होगा

साथ ही इस मंदिर में 10,000 लोग आ सकते हैं

इस मंदिर में दो गुंबद,सात शिखर, 12 समरन और 402 स्तंभ है

यहां राधा-कृष्ण,राम-सीता, शिव-पार्वती,गणेश आदि भगवानों की मूर्तियां हैं

इसका निर्माण 27 एकड़ जमीन पर हो रहा है

इस मंदिर में बलुआ पत्थर की इमारत और संगमरमर की नक्काशी है

यह मंदिर तराशे गए पत्थर के 25000 से ज्यादा टुकड़ों से बना है.