नकली सेब पहचानने का तरीका हर कोई मार्केट में चमकते लाल सेब खरीदना चाहता है लेकिन जरूरी नहीं कि हर लाल सेब असली ही हो सेब को चमकाने के लिए वैक्स की कोटिंग की जाती है जो आप चाकू की मदद से आसानी से हटाकर चेक कर सकते हैं कहते हैं कि कस्टमर ताजे फल या सब्जियां खरीदना चाहता है कोशिश करें की कोई भी फल खाने से पहले गर्म पानी में कुछ देर धो लें नकली सेब हमारे शरीर में बीमारियां पैदा कर सकता है जो हमे कुछ टाइम बाद ही पता चलता है.