ऐसे पाएं ट्विटर पर ब्लू टिक

यूजर के अकाउंट का authentic, notable और active होना अनिवार्य है

मतलब है कि आप अकाउंट को पिछले छह महीनों से लगातार यूज कर रहे हैं

आपके अकाउंट में आपकी जानकारी जैसे नाम और प्रोफाइल पिक्चर होनी चाहिए

आपके अकाउंट में एक ईमेल ऐड्रेस और मोबाइल नंबर भी होना चाहिए

इसके अलावा आपको ट्विटर ने नियम के उल्लंघन के चलते बैन न किया हो

अपने ट्विटर अकाउंट की सेटिंग में जाकर Request Verification पर क्लिक करना पड़ेगा

इस बटन पर क्लिक करके आपको अपनी कैटेगरी को सलेक्ट करना होगा

ऐप्लिकेशन मंजूर हो जाती है, तो अपने आप अकाउंट के आगे आप ब्लू टिक लग जाएगा

कुछ समय बाद ट्विटर और भी कैटेगरी इसमें ऐड करने वाला है