नदियां जीवन का स्त्रोत होती हैं और हिंदू धर्म में इनका विशेष महत्व होता है.

नदी को देवी मानकर पूजा की जाती है. कई नदियों को तो मां का दर्जा प्राप्त है.

लेकिन भारत में एक ऐसी नदी है, जो एकमात्र पुरुष नदी है.

तिब्बत से निकलने वाली इस पुरुष नदी का नाम है ब्रह्मपुत्र नदी.

ब्रह्मपुत्र नदी तिब्बत से होते हुए बांग्लादेश तक जाती है. भारत में ब्रह्मपुत्र नदी की लंबाई 2700 किलोमीटर है.

इसे तिब्बत में यरलुंग त्सांगपो कहते हैं और जैसे ही यह बांग्लादेश में प्रवेश करती है इसे पद्मा कहा जाता है.

ब्रह्मापुत्र नदी को भगवान ब्रह्मा का पुत्र माना जाता है. इसलिए यह पुरुष नदी है.

हिंदू धर्म के साथ ही जैन और बौद्ध धर्म के लिए भी ब्रह्मपुत्र पूजनीय नदी है.