भारत में बहुत सारी सुंदर नदिया हैं, जो देश की खूबसूरती को बढ़ाती है

गंगा को भारत की सबसे पवित्र नदी माना जाता है

क्या आप जानते हैं कि देश की सबसे खूबसूरत नदी कौन सी है

गंगा, यमुना नहीं बल्कि मेघालय की एक नदी देश की सबसे साफ और सुंदर नदी है

इस नदी का नाम है 'उम्नगोट' नदी है

इस नदी का पानी इतना साफ है कि अंदर के पत्थर भी साफ दिखते हैं

यह नदी भारत और बांग्लादेश की सीमा पर बहती है

यह नदी शिलांग से 85 किमी दूर है

कहा जाता है की इसका पानी शीशे से भी साफ है

मार्च से जून के बीच का समय यहां जाने के लिए बेस्ट है.