बच्चे अक्सर सब्ज़ी खाने में नखरे दिखाते हैं

हरी सब्जी उनकी थाली में आ जाए तो कतराने लगते हैं

खासतौर ब्रोकली और गोभी देखते ही बच्चों का मुंह बन जाता है

अधिकांश माता-पिता भी इससे परेशान रहते हैं

एक स्टडी में इसका जवाब पता चला है

ऑस्ट्रेलिया में बच्चों पर एक रिसर्च हुई जो चौंकाने वाली है

सब्ज़ी न खाने के पीछे मुंह में मौजूद केमिकल होते हैं

सल्फर रिएक्शन से बच्चों को सब्ज़ी खाते ही बदबू आती है

बड़ों को भी ये गंध आती है लेकिन वो उसे एडाप्ट कर लेते हैं

सब्जियों का स्वाद उनसे निकलने वाले एंजाइम पर डिपेंडेंट है