भारत में रेल का इतिहास काफी पुराना है भारतीय रेलवे सैंकड़ों स्टेशनों से होकर गुजरती है रेलवे का सबसे छोटे नाम वाला स्टेशन इब(IB) है ये स्टेशन ओडिशा के झारसुगुड़ा में स्थित है ये स्टेशन, हावड़ा-नागपुर-मुंबई रेलवे लाइन पर पड़ता है इस स्टेशन पर सिर्फ 2 प्लेटफार्म बने हुए है इस स्टेशन का निर्माण 1891 में किया गया था आंध्र प्रदेश में स्थित एक स्टेशन इब जैसा ही छोटा है ये राज्य के गुंटूर जिले में स्थित है इसे पेनुमारु स्टेशन के नाम से जाना जाता है.