दुनियाभर में कई सारे एयरपोर्ट बने हुए हैं

लेकिन दुनिया में एक एयरपोर्ट ऐसा भी है जो बहुत छोटा है

आज हम इस एयरपोर्ट के बारे में बताते हैं

सबा का कैरिबियन द्वीप दुनिया का सबसे छोटा कमर्शियल रनवे है

जिसका नाम जुआंचो यारूस्किन एयरपोर्ट है

यह रनवे औसत विमान वाहक से थोड़ा ही लंबा है

इसलिए जेट विमानों को रनवे का उपयोग करने से प्रतिबंधित किया गया है

विंडो एयर इस एयरपोर्ट की सेवा करने वाली एकमात्र एयरलाइन है

यह एयरपोर्ट 18 सितंबर 1963 को बनकर तैयार हुआ था

पहले यहां सप्ताह में एक फ्लाइट होती थी, लेकिन अब दिन में चार हैं