राजस्थान के भीलवाड़ा में 185 किलो की रोटी का विश्व रिकार्ड बनाया गया

विश्व की सबसे बड़ी रोटी का रिकॉर्ड पहले जामनगर के नाम लिम्का बुक में दर्ज था

यह रोटी 11.15x11.15 फीट के आयात पर बनाई गई थी

इसको बनाने के लिए 2000 ईटों पर मिट्टी का लेप लगाकर 1000 किलो कोयले से एक चूल्हा बनाया गया

रोटी को 20 फीट लंबे स्टील पाइप से बेला गया

इसके लिए विशेष 16x12 फीट का 1000 किलो का तवा तैयार किया गया था

इसका आयोजन हरिशेवा उदासीन आश्रम में सनातन संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए किया गया

इस रोटी को अन्नपूर्णा स्तोत्र के पाठ के साथ सेंकना शुरू किया था

महामंडलेश्वर के अनुसार ये लोगों को जोड़े रखने का अद्भुत प्रयास है

इस आयोजन में बड़ी संख्या में नागरिकों ने भाग लिया.