सभी प्लांट्स हमें फायदा ही पहुंचाएं, ये जरूरी नहीं है व्हाइट स्नेकरूट को बेहद जहरीला माना जाता है इसमें एक जहरीला अल्कोहल ट्रेमैटोल पाया जाता है ओलिएंडर प्लांट को कनेरा भी कहते हैं उल्टी, चक्कर के साथ कोमा में जाने का खतरा रहता है रोजरी पी इसके बीज में एब्रिन पाया जाता है जिसका सिर्फ 3 माइक्रोग्राम किसी की भी जान ले सकता है टैक्सस बैक्कटा में टैक्सीन नाम का जहर पाया जाता है डेडली नाइटशेड से शरीर में लकवा मार जाता है.