जितना बड़ा स्कूल होता है उतने ही ज्यादा स्‍टूडेंट वहां पढ़ने आते हैं

वहीं, छोटे स्कूल में फिर भी करीब हजार स्‍टूडेंट होते हैं

लेकिन दुनिया के सबसे छोटे स्कूल में सिर्फ एक बच्चा पढ़ने आता है

यह स्कूल इटली के तुरिन में स्थित है

स्कूल Alpette नाम की जगह में है

यह खूबसूरत पहाड़ों के बीच बसा है

सोफिया विवोला स्कूल की इकलौती स्‍टूडेंट है

सोफिया को पढ़ाने के लिए पूरे स्कूल में सिर्फ एक टीचर है

सोफिया को इसाबेल पढ़ाती हैं

क्लास में सोफिया बहुत अकेला महसूस करती है