किंग खान की एक्टिंग और रोमांस के लाखों लोग दीवाने हैं लेकिन क्या आप उनकी एक्टिंग टीचर के बारे में जानते हैं शाहरुख की एक्टिंग टीचर उनकी सबसे अच्छी दोस्त भी हैं वे और कोई नहीं बल्कि जब वी मेट एक्ट्रेस दिव्या सेठ हैं शाहरुख और दिव्या को थिएटर की बैरी जॉन ने ही ट्रेनिंग दी थी दिव्या सेठ ने भी अपनी पढ़ाई दिल्ली से ही पूरी की वे हम लोग में मंझली के किरदार से काफी फेमस हुई थीं दिव्या को इंग्लिश विंग्लिश दिल धड़कने दो जैसी मूवीज में भी देखा गया अब दिव्या जल्द ही जंगल ऑफ लव में नजर आएंगी वहीं शाहरुख की जवान भी 7 सितम्बर को रिलीज होगी