देश में कई मस्जिद अपने इबादतगाहों के लिए प्रसिद्ध है

उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के कोटे में स्थित जामा मस्जिद काफी मशहूर है

इस मस्जिद में पूरे एशिया में सबसे ज्यादा सोना लगा हुआ है

कहा जाता है ये अवधी एवं मुगलकालीन वास्तुकला का अनूठा संगम है

इसका निर्माण ताजमहल के इंजीनियर ईरान के अबू ईसा अंफादी के पोते ने किया था

इस मस्जिद के 17 गुंबदों को ठोस सोने से बनाया गया है

यहां लगभग 5 से 6 क्विंटल सोना लगा हुआ है

साथ ही यहां 5000 लोग एक साथ नमाज अदा कर सकते हैं

इस मस्जिद का निर्माण 300 साल पहले 1724 में खान जंगे बहादुर के शासन काल में हुआ था

इसे गंज-ए-शहीदान यानी शहीदों की बस्ती भी कहा जाता है.