इस बीमारी में सांस के ऊपरी नली में रुकावट देखने को मिलती है

इससे व्यक्ति सही से सांस नहीं ले पाता है

सांस बार बार अधिक देर तक रूक सकती है

इससे ब्लड में ऑक्सीजन लेवल कम होता है

ऑक्सीजन कम पहुंचने से दूसरे आर्गन को खतरा बढ़ जाता है

हार्ट, ब्रेन की समस्या हो सकती है

कुछ सेकंड से लेकर एक मिनट तक सांस रुक सकती है

स्लीप एपनिया के मरीजों को दिन में अधिक नींद आती है

नींद सही ढंग से नहीं आता है

सुबह उठने पर मुंह सूखता है