भारतीय शादियों में हल्दी लगाने की परंपरा काफी पहले से चली आ रही है

इस रस्म में दूल्हा-दुल्हन को शादी से पहले हल्दी लगाई जाती है

हल्दी में चंदन, फूलों की पंखुड़ियां और पानी मिक्स करके पेस्ट बनाया जाता है

हल्दी दूल्हा-दुल्हन के चेहरे और बॉडी पर लगाई जाती है

लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि ऐसा क्यों किया जाता है

चलिए हम आपको बताते हैं हल्दी लगाने का कारण क्या है

हिंदू मान्यताएं हैं कि हल्दी सौभाग्य का प्रतीक है

इसलिए शादी से पहले यह दूल्हा-दुल्हन को लगाई जाती है

माना जाता है कि इस रस्म को निभाने से शुभ फल की प्राप्ति होती है

साथ ही जब हल्दी का रंग दूल्हा-दुल्न पर चढ़ता है तो खूबसूरती बढ़ जाती है