कुदरत के रंग भी अनोखे होते है, कब क्या नई चीज देखने और सुनने को मिल जाए

ऐसे ही एक अजूबों में शामिल है यह नदी जो अपना रंग बदल सकती है

इस नदी का नाम कैनो क्रिस्टल्स है और ये कोलंबिया में बहती है

इस नदी की खासियत ये है की ये हर मौसम में अपना रंग बदल सकती है

इसे रिवर ऑफ 5 कलर्स या लिक्विड रेनबो के नाम से भी जाना जाता है

ये नदी कोलंबिया के सेरानिया डे ला मैकरेना नेशनल पार्क के अंदर बहती है

ये नदी 100 किलोमीटर से ज्यादा हिस्से में फैली हुई है

साल के 6 महीने इस नदी का रंग मामूली नदियों सा होता है

वहीं जून से नवंबर तक नदी का रंग पीला तो कभी हरा या नीला दिखता है

इस नदी को धरती की सबसे खूबसूरत नदी का खिताब भी दिया गया है.