रक्षा मंत्रालय के आंकड़ों की मानें तो भारतीय सेना को उत्तर प्रदेश से सबसे ज्यादा जवान मिले हैं

रक्षा मंत्रालय के आंकड़ों की मानें तो भारतीय सेना को उत्तर प्रदेश से सबसे ज्यादा जवान मिले हैं

उत्तर प्रदेश से करीब 1,67,557 सैनिक भारतीय सेना में सेवारत हैं



दूसरे नंबर पर पंजाब का नाम आता है, यहां से ताल्लुक रखने वाले भारतीय सेना के जवानों की संख्या 89,088 है



इस लिस्ट में तीसरा नंबर महाराष्ट्र का है. इस राज्य ने देश को 87,835 सैनिक दिए हैं



इस सूची में चौथा नंबर आता है राजस्थान का. वीरभूमि राजस्थान से 79,481 के करीब जवान भारतीय सेना में है



नेशनल लिस्ट में हरियाणा का नाम छठे नंबर पर है. यहां से भारतीय सेना जवानों की संख्या 65,987 बताई जाती है



डेटा पर नजर डालें तो जम्मू- कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश की आबादी कम है, लेकिन यहां से भारतीय सेना में काफी संख्या में जवान हैं



जम्मू कश्मीर, लद्दाख से 47,457 और हिमाचल प्रदेश से 46,960 जवान भारतीय सेना में सेवारत हैं



मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, थल सेना नें करीब 11,51,726 करीब जवान है



जबकि वायु सेना में उत्तर प्रदेश के बाद हरियाणा में सबसे ज्यादा सैन्य अधिकारी और तीसरे सबसे ज्यादा एयरमैन हैं

जबकि वायु सेना में उत्तर प्रदेश के बाद हरियाणा में सबसे ज्यादा सैन्य अधिकारी और तीसरे सबसे ज्यादा एयरमैन हैं