सुजलॉन एनर्जी ने नए साल की शुरुआत शानदार तरीके से की है



साल 2024 के 7 दिन के कारोबार में सुजलॉन का भाव करीब 14 फीसदी बढ़ गया है



सुजलॉन एनर्जी का शेयर आज भी पॉजिटिव खुला है



बाजार ओपन होते ही शेयर 1 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ 44 रुपये के पार निकल गया



यह सुजलॉन का नया 52-वीक हाई लेवल है



ये शेयर पिछले कुछ महीने में 6 रुपये से 44 रुपये तक पहुंच गया है



पिछले 5 दिन में 15 फीसदी से ज्यादा की तेजी आई है



चार महीने में इस शेयर का भाव डबल हो गया है



पिछले एक साल में शेयर का भाव करीब 335 फीसदी ऊपर गया है



इस शेयर ने अपने निवेशकों को पिछले कुछ महीने में अच्छा- खासा रिटर्न दिया है