आजकल इंटरनेट पर मालदीव की तंगी के चर्चे हैं भारत के लक्षद्वीप से उलझ कर भी मालदीव काफी आलोचना झेल रहा है हॉलिडे मानने लोग मालदीव जाते हैं वहां का फूड भी लोग काफी एन्जॉय करते हैं क्या आप जानते हैं मालदीव की राष्ट्रीय मिठाई क्या है? आइए मालदीव की राष्ट्रीय मिठाई के बारे में जानते हैं दरअसल, मालदीव की राष्ट्रीय मिठाई बहुत अजीब सी दिखती है ये मिठाई चिपचिपे हलवे की तरह है किसी भी सेलिब्रेशन में मालदीव के लोग इस मिठाई को काफी पसंद करते हैं मालदीव की इस अजीब सी राष्ट्रीय मिठाई का नाम बोन्डीबाई है