अगरवुड की लकड़ी सोने से भी ज्यादा महंगी होती है

इसे दुनिया की सबसे दुर्लभ और महंगी बिकने वाली लकड़ी कहा जाता है

इसकी कीमत 73 लाख रुपए प्रति किलो है

अगरवुड दुनियाभर में एलोसवुड और ईगलवुड के नाम से भी मशहूर है

यह लकड़ी जापान, चीन, भारत और साउथ ईस्ट एशियन कंट्री में पाई जाती है

अगरवुड की लकड़ी एक्वीलेरिया पेड़ से बनती है

इस लकड़ी का इस्तेमाल इत्र और औषधीय शराब बनाने में होता है

भारत में असम इसका सबसे बड़ा उत्पादक है

असम को अगरवुड की राजधानी कहा जाता है

सोने से ज्यादा महंगा होने के वजह से इसे दैवीय लकड़ी भी कहा जाता है