जर्मनी के तानाशाह अडोल्फ हिटलर का नाम तो आपने सुना ही होगा

द्वितीय विश्वयुद्ध के आखिरी समय में इस नाज़ी तानाशाह ने खुद को गोली मार ली थी

हिटलर के साथ कई बड़े नाज़ी नेताओं ने भी खुदकुशी कर ली थी

जिसका जिक्र फ्लारियन हूबर ने अपनी किताब ‘प्रॉमिस मी यू विल शूट योरसेल्फ’ किया है

हुबर के मुताबिक उस दौरान सोवियत यूनियन को जर्मनी के दुश्मन के तौर पर देखा जा रहा था

सोवियत की सेना को लाल सेना के नाम से भी जाना जाता था

हिटलर की मौत के बाद जर्मनी की जनता में खौफ फैल गया था

लाल सेना उनके साथ अत्याचार करेगी

इसी डर के मारे लोग खुदकुशी करने पर मजबूर हो गए थे

इसे सामूहिक आत्महत्या लहर या मास सुसाइड वेव के नाम से जाना जाता है