पृथ्वी पर एक ऐसी जगह है, जहां से लोग गायब हो जाते हैं यह जगह आज तक दुनिया के लिए रहस्य बनी हुई है लापता होने की रहस्मय जानकारी का अभी तक पता नहीं लगा है इस जगह का नाम अलास्का ट्राएंगल है 1970 से अब तक यहां से 20,000 लोग गायब हो गए हैं यहां यूएफओ दिखना, भूतों की आवाज आना आम बात है यहां विशाल पैरों के निशान दिखाई दिए हैं यूएफओ देखने वाले चश्मदीद वेस स्मिथ का कहना है- मैंने यहां एयरक्राफ्ट्स देखा है जो अलग तरीके से उड़ रह था यहां रात के वक्त आसमान में रोशनी दिखने की घटना भी एक रहस्य बनी हुई है.