मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले के कूनो नेशनल पार्क में तीन चीतों को छोड़ दिया गया है

अब खुले जंगल में तीन चीता हो गए हैं, जिसमें दो नर और एक मादा है

पहले छोड़े गए चीता अग्नि और वायु अलग-अलग घूम रहे हैं

बुधवार की शाम अग्नि की लोकेशन देवखो जंगल में मिली, जहां कूनो फॉरेस्ट फेस्टिवल के पर्यटकों को भी अलर्ट किया गया

17 दिसंबर से शुरू हुए कूनो फॉरेस्ट फेस्टिवल में आने वाले पर्यटकों को चीतों का दीदार हो सके इसके लिए चीतों को जंगल में छोड़ा गया

मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले के कुनो नेशनल पार्क में अब पर्यटक मादा चीता को भी देख सकेंगे

वीरा नाम की एक मादा चीता को भी अब कूनो के जंगल में छोड़ दिया गया है

तीन दिन पहले ही दो नर चीतों अग्नि और वायु को भी पार्क के अहेरा पर्यटन क्षेत्र के अंतर्गत पारोंड वन रेंज में छोड़ा गया था

बता दें कि कूनो नेशनल पार्क में देश की पहली चीता सफारी बनने बनने जा रही है

यहां पर पर्यटकों के लिए सेसईपुरा में कूनो नदी क्षेत्र को शामिल कर चीता सफारी विकसित की जाएगी