बॉक्स ऑफिस पर फिलहाल सलमान खान की टाइगर 3 का जादू छाया हुआ है इससे पहले शाहरुख खान की जवान का क्रेज लोगों के सिर चढ़ा लेकिन, दोनों ही फिल्मों का रिकॉर्ड तीसरी फिल्म ने ब्रेक कर दिया है शाहरुख-सलमान को पछाड़कर रणबीर कपूर आगे निकल गए हैं USA में मिली स्क्रीन्स में रणबीर की फिल्म एनिमल ने रिकॉर्ड बना दिया अब तक इस रेस में सबसे आगे बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान थे शाहरुख की जवान को USA में 850 स्क्रीन्स मिली थीं वहीं, रणबीर की एनिमल को 888 सक्रीन्स मिली हैं एनिमल, USA में सबसे ज्यादा स्क्रीन्स पाने वाली हिंदी फिल्म बन गई है एनिमल 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है