टाइगर 3 बॉक्स ऑफिस से उतरती नजर आ रही है उतरती नजर आ रही है खत्म हो गया है एनिमल के आने से टाइगर 3 की कमाई पर काफी असर पड़ा है वहीं, सैम बहादुर ने भी टाइगर 3 की कमाई को कम कर दिया टाइगर 3 को रिलीज हुए 20 दिन हो गए हैं BoxofficeCollection-Moviereview-OTT के मुताबिक, शुक्रवार को 1.26 करोड़ का कलेक्शन हुआ एनिमल ने शुक्रवार को 61 करोड़ के कलेक्शन से बंपर ओपनिंग की वहीं, सैम बहादुर ने भी 5.5 करोड़ के कलेक्शन से कमाई की शुरुआत की टाइगर 3 ने भी 44.5 करोड़ के कलेक्शन से ओपनिंग की थी 20 दिनों में टाइगर 3 का टोटल कलेक्शन 281.16 करोड़ रुपये हो गया है