टाइगर 3 की जोया आजकल फिल्म के चलते खूब चर्चा में हैं मूवी में कैटरीना का ग्लैमरस लुक भी लोगों को बेहद पसंद आया अब कैटरीना ने फिर एक बार ट्रेडिशनल लुक से सबका ध्यान खींच लिया है कैटरीना ने हाल ही में येलो लहंगा पहने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं ये लहंगा कैटरीना ने दिवाली पर पहना था कैटरीना का ये खूबसूरत लहंगा करीब 1 लाख 10 हजार का है कैटरीना ने इस लहंगे के साथ मैचिंग झुमके पेयर किये कम मेकअप के साथ बालों को एक मेसी बन में कैरी किया इस लहंगा लुक में कैटरीना बेहद ही स्टनिंग लग रही थीं कैटरीना का ये दिवाली लुक लोगों को काफी पसंद आया