टाइगर 3 बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाए हुए है

सलमान-कैटरीना की फिल्म की जबरदस्त कमाई चल रही है

फिल्म की स्टार कास्ट ने टाइगर 4 को लेकर भी चर्चा तेज कर दी है

फिल्म की स्क्रीनिंग के मौके पर टाइगर 3 की पूरी कास्ट मौजूद थी

इमरान हाशमी ने बताया कि उन्होंने किसिंग सीन को लेकर डायरेक्टर से कहा था

लेकिन, डायरेक्टर मनीष शर्मा ने लिपलॉक सीन नहीं डाला

इसी बात पर कैटरीना टाइगर 4 को लेकर हिंट दे देती हैं

कैटरीना कहती हैं कि इस फिल्म में नहीं हुआ, अगले में होगा

सलमान खान भी इस मौके पर मजे लेते हुए नजर आते हैं

सलमान बताते हैं कि अगर फिल्म में इमरान का रोल आतिश का नहीं होता

तो मैं आपको गारंटी देता हूं कि ये पक्का फिल्म में किस करते