टाइगर 3 दिवाली में रिलीज होने के लिए तैयार है ऐसे में मूवी से जुड़ी भी कुछ बातें सामने आयी है मूवी में शाहरुख के साथ साथ ऋतिक भी कैमियो में नजर आएंगे मूवी में ऋतिक का सीन हाल ही में 4 नवंबर को शूट हुआ है सीन की शुरुआत में कबीर कर्नल लूथरा से बात करते नजर आएंगे शुरुआती डायलॉग में 'मैं जो तुमसे मांग रहा हूं..' बोलते नजर आएंगे आखिर के डायलॉग में कहेंगे 'शैतान के साथ लड़ते-लड़ते तुम खुद ही शैतान बन जाओगे' बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक मूवी सेंसर बोर्ड से पास हो चुकी थी लेकिन सीन शूट होने के बाद मूवी को दोबारा सेंसर से क्लियर करवाने भेजा गया फिल्म में ऋतिक का सीन कुछ 2 मिनट 22 सेकंड का होगा