कैटरीना कैफ अपनी अपकमिंग फिल्म टाइगर 3 को लेकर चर्चा में हैं टाइगर के सीक्वल में कैटरीना फिर एक बार सलमान के साथ नजर आएंगी टाइगर 3 में कैटरीना के टॉवल लुक ने बवाल मचा दिया है टॉवल लुक में कैटरीना एक्शन करती हुई भी नजर आएंगी कैटरीना से पहले कई एक्ट्रेसेस टॉवल सीन कर चुकी हैं दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे में काजोल ने टॉवल सीन किया था फिदा फिल्म में करीना कपूर खान ने टॉवल सीन किया था प्रियंका चोपड़ा अपनी डेब्यू फिल्म अंदाज में ही टॉवल सीन कर चुकी हैं रिमी सेन ने धूम फिल्म में रिमी सेन ने धूम फिल्म में जिस्म 2 में सनी लियोनी टॉवल सीन कर चुकी हैं