सलमान खान अपनी न्यू फिल्म टाइगर 3 के साथ बड़े पर्दे पर दस्तक देने वाले हैं फिल्म के 2 गानों को सिंगर अरिजीत सिंह कंपोज कर रहे हैं जिससे इन दिनों सलमान और अरिजीत का एक पुराना विवाद याद आ जाता है दरअसल साल 2014 में एक अवॉर्ड शो को सलमान खान और रितेश देशमुख होस्ट कर रहे थे जिसमें अरिजीत सिंह आडियंस में बैठे-बैठे सो गए जब उन्हें स्टेज पर नाम अनाउंस करके बुलाया गया तो अरिजीत कैजुअल कपड़ों में चप्पल पहने स्टेज पर पहुंच गए सलमान खान ने पूछा- सो गए थे इस पर सिंगर ने कहा- आप लोगों ने सुला दिया सलमान ने इस पर कहा था कि गलती उनके तुम ही हो जैसे गानों की है, जिसे सुन सब सो जाते हैं इसके बाद सलमान खान ने अरिजीत सिंह के गानों को अपने फिल्म में जगह देने से मना कर दिया