कैटरीना कैफ पति विक्की कौशल के साथ अपनी लाइफ को एंजॉय कर रही हैं शादी के बाद वो विक्की के साथ आलिशान घर में रहती हैं दोनों मुंबई के जूहू में स्थित राजमहल बिल्डिंग में रहते हैं उनके घर के बालकनी से अरेबिक सागर का सुन्दर नजारा दिखता है विक्की और कैटरीना के इस घर को खूबसूरती से डिजाइन किया गया है उनके घर के चारों ओर पेड-पौधे सुन्दरता से सजाए गए है विक्की ने अपने जूहू वाले घर में स्विमिंग पूल भी बनवाया है एक्ट्रेस के बैडरुम को भी फर्नीचर वर्क से डेकोरेट किया गया है घर के फ्लोर को भी फर्नीचर डिजाइन में रखा गया है घर के सोफे का व्हाइट कलर से डेकोरेट किया गया है