कैटरीना ने टाइगर, टाइगर जिन्दा है, टाइगर 3 में जोया का रोल निभाया अब कैटरीना अपने इस किरदार पर अलग से मूवी चाहती हैं हिंदुस्तान टाइम्स के मुताबिक कैटरीना इस बारे में सलमान से बात कर चुकी हैं सलमान को भी कैटरीना का ये आईडिया काफी अच्छा लगा है जिसके चलते उन्होंने इस बारे में लोगों से बात करना भी शुरू कर दिया है कैटरीना की ये बात आदित्य चोपड़ा तक भी पहुंच गयी है कैटरीना को लगता है कि ऐसे ही उनकी असली पोटेंशियल सामने आएगी कैटरीना इस बारे में पहले भी कईं बार इंटरव्यूज में बात कर चूकी हैं उन्होंने कहा है कि स्पाईवर्स का हर किरदार काफी अच्छी तरह से लिखा गया है और ऐसे में उनके हर किरदार पर एक मूवी बन सकती है