सलमान खान के देश ही नहीं बल्कि दुनियाभर में करोड़ों चाहने वाले हैं वहीं, सलमान के एक फैन ने ये बात जहिर भी कर दी कंटेट क्रिएटर फैजल शेख ने सलमान के लिए अपना प्यार दिखाया है फैजल ने टाइगर 3 के लिए पूरा सिनेमा हॉल बुक कर दिया फैजल ने पूरे थिएटर में अकेले बैठकर सलमान की फिल्म देखी फैजल ने अकेले मूवी देखने का वीडियो सोशल मीडिया हैंडल पर भी शेयर किया फैजल ने अपनी पोस्ट के जरिए सलमान खान के लिए कैप्शन भी लिखा फैजल ने लिखा कि भाईजान का टाइम किसी के साथ शेयर नहीं कर सकता वहीं, टाइगर 3 को दिवाली के मौके पर रिलीज किया गया टाइगर 3 ने अब तक 273.8 करोड़ का कलेक्शन किया है